लखनऊ। महाकुंभ (Mahakumbh) में बुधवार रात मची भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने योगी सरकार (CM Yogi) को घेरते हुए पांच अपील की है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा- महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि!
यह भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत, 100 घायल; सभी अखाड़ों का स्नान रद्द
सपा नेता Akhilesh Yadav ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि (Mahakumbh) में गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।

महाकुंभ (Mahakumbh) में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।
बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम (Mahakumbh) में अमृत स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 10 बजे तक 3.61 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।
Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #AkhileshYadav