लखनऊ। लोकसभा चुनाव में हार के बाद मायावती (Mayawati) ने रविवार को बसपा (BSP) की बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें आकाश आनंद (Akash Anand) भी शामिल हुए। भतीजे आकाश ने मायावती के पैर छूए। मायावती (Mayawati) ने सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद दिया। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह पहली राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा बैठक है।
यह भी पढ़ें-आकाश आनंद की हुई वापसी, BSP के स्टार प्रचारकों में नाम शामिल
इस बैठक में देश भर के सीनियर नेता शामिल हुए। अठारहवीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में बसपा (BSP) दस सांसदों से शून्य पर सिमट चुकी है। मायावती (Mayawati) की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में सेक्टर प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। बैठक के बाद संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। बीएसपी की बैठक में (BSP meeting) सभी कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेंगे इसे लेकर भी निर्देश पहले ही जारी किया गया है।

विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में जिस तरह से बसपा (BSP) का ग्राफ जिस तेजी से गिरा है उससे निजात पाने का फार्मूला मायावती (Mayawati) इस बैठक में तलाशेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव को लेकर मायावती (Mayawati) कई बड़े फैसले ले सकती हैं। पार्टी का जहां पहले से ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा है वहां के कोआर्डिनेटरों से लेकर जिला स्तर के कई पदाधिकारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की जा चुकी है।
लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने ‘उत्तराधिकारी’ और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। बसपा (BSP) प्रमुख (Mayawati) ने पिछले साल दिसंबर में आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना ‘उत्तराधिकारी’ घोषित किया था।
Tag: #nextindiatimes #BSP #Mayawati #AkashAnand