16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

आकाश आनंद की हुई वापसी, BSP के स्टार प्रचारकों में नाम शामिल

डेस्क। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा उप-चुनाव (by-election) के लिए 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। मंगलौर सीट पर चुनाव प्रचार (campaign) के लिए पार्टी प्रमुख मायावती सहित आकाश आनंद (Akash Anand) और अन्य लोग पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। लिस्ट में बड़ा नाम भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) का है।

यह भी पढ़ें-पद छिनने के बाद आकाश आनंद ने दी प्रतिक्रिया, की मायावती की तारीफ

आकाश आनंद (Akash Anand) को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती ने पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था लेकिन एक बार फिर उनके नाम से यह साफ हो गया है कि (BSP) पार्टी में उनकी वापसी अब तय हो गई है। वहीं बसपा (BSP) के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग (Election Commission) को भेजी गई है। मंगलौर सीट से बसपा (BSP) ने पार्टी की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को ही टिकट दिया है।

भाजपा (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने बदरीनाथ और मगंलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के 40 स्टार प्रचारक दोनों सीटों पर भाजपा (BJP) के पक्ष में प्रचार करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह सूची जारी की है जिसमें आकाश आनंद (Akash Anand) का नाम भी शामिल हैं।

मायावती में आकाश आनंद (Akash Anand) को 10 दिसंबर 2023 को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। उत्तराधिकारी घोषित करते हुए उन्होंने आकाश आनंद पर बसपा (BSP) को आगे बढ़ाने का भरोसा जताया था। साल 2017 में राजनीति में प्रवेश करने वाले आकाश आनंद (Akash Anand) को मायावती ने 2019 में नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया था। उन्हें पहली बार 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों में नाम शामिल किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #BSP #AkashAnand #BJP

RELATED ARTICLE

close button