29 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने अजिंक्य नाइक

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। मुंबई क्रिकेट (Mumbai Cricket) को उसका नया अध्यक्ष मिल चुका है। 37 साल के अजिंक्य नाइक (Ajinkya Naik) अब मुंबई क्रिकेट को चलाएंगे। 107 वोटों से जीत दर्ज कर अजिंक्य नाइक मुंबई क्रिकेट (Mumbai Cricket) एसोसिशन के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने MCA चुनाव में संजय नाइक को 221-114 के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें-राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने की घोषणा

अजिंक्य नाइक (Ajinkya Naik) को BCCI और ICC के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज राजनेता शरद पवार का समर्थन प्राप्त है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर अजिंक्य नाइक (Ajinkya Naik), अमोल काले की जगह लेंगे, जिनकी T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच देखने के बाद अचानक मौत हो गई थी। अजिंक्य अमोल कोले (Amole Kale) के सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन पिछले महीने अचानक अमोल के कार्डियक अरेस्ट से निधन होने के बाद से उनकी जगह खाली हो गई थी।

दरअसल अजिंक्ये (Ajinkya Naik) पिछले दो साल से मुंबई क्रिकेट (Mumbai Cricket) एसोसिशन से जुड़े हुए हैं और सचिव पद पर काम करते है। अजिंक्य अमोल काले के बेहद करीबी थे और अब उनके निधन के बाद अजिंक्य को उनकी पद संभालने की जिम्मेदारी मिल गई है। MCA का प्रेसिडेंट बनने के बाद अंजिक्य ने कहा कि ये जीत मुंबई मैदान की है और क्लब सेक्रेटरी की। मैं काफी समय से कई कमेटी का हिस्सा हूं और मेरी जर्नी एक पेरेमिड की तरह है। नतीजा बिल्कुल मैंने जैसा सोचा था वैसा ही आया।

अजिंक्य नाइक (Ajinkya Naik) ने बताया कि वह इस पद के लिए बिना किसी राजनैतिक और किसी नेता के सपोर्ट के ही उतरे और उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे कुछ ऐसे लोग है, जिन्होंने मुझे MCA का सबसे युवा अध्यक्ष बनने में मदद की। वहां बहुत सारी अदृश्य शक्तियां थीं और धीरे-धीरे आपको पता चल जाएगा कि वे कौन थीं। हमारे गुरु शरद पवार सर हैं। हम काफी समय से उनका अनुसरण कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #AjinkyaNaik #MumbaiCricket

RELATED ARTICLE

close button