27.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

हरियाणा में अजय चौटाला की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे JJP नेता

हरियाणा। जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला (Ajay Chautala) की गाड़ी को शुक्रवार को हरियाणा (Haryana) के जींद में एक्सीडेंट हो गया। चौटाला (Ajay Chautala) की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई। हालांकि चौटाला बाल-बाल बच गए, लेकिन नील गाय की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, CM की मिमिक्री करने पर हुआ एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, अजय चौटाला (Ajay Chautala) अपनी पत्नी नैना चौटाला के साथ अपनी गाड़ी में सिरसा से चंडीगढ़ (Chandigarh) जा रहे थे। गांव ढाकल से थोड़ी आगे बीच रास्ते नील गाय आ गयी। मगर किसी को कोई चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस (police) मौके पर पहुंच गई व कार्रवाई में जुट गई। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से चंडीगढ़ (Chandigarh) रवाना किया गया।

आपको बता दें 8 जनवरी 2019 में भी नरवाना से जींद जाते समय अजय चौटाला (Ajay Chautala) की गाड़ी का टायर निकल गया था। इस हादसे में भी अजय चौटाला बाल-बाल बच गए थे। बता दें कि अजय चौटाला (Ajay Chautala) तिहाड़ जेल से 14 दिनों की पैरोल (parole) पर बाहर आए थे। इन दिनों वह अपने बड़े बेटे की नई पार्टी का खूब प्रचार कर रहे थे।

बता दें कि जजपा (JJP) ने 2019 का विधानसभा चुनाव आम आदमी के साथ मिलकर लड़ा था। 10 विधानसभा सीट जीतने के बाद जजपा (JJP) ने हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार बनाई थी। (Ajay Chautala) दुष्यंत चौटाला गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम बने। हालांकि, साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जजपा (JJP) का गठबंधन टूट गया था।

Tag: #nextindiatimes #JJP #AjayChautala #accident

RELATED ARTICLE

close button