एंटरटेनमेंट डेस्क। ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्म दी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। वहीं अपने सफल अभिनय करियर की बदौलत, Aishwarya Rai न केवल फेम हासिल किया है, बल्कि खूब दौलत भी कमाई है।
यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे
ऐश्वर्या काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं। आपको बता दें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले ही ऐश्वर्या राय ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी थीं और जैसे ही उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की, वह एक ग्लोबल स्टार बनकर उभरीं। ऐश्वर्या राय आज भले ही करोड़ों की मालकिन हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें बेहद कम पैसे मिलते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिस वर्ल्ड बनने से पहले साल 1992 में ऐश्वर्या राय ने एक विज्ञापन कंपनी के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसके लिए उन्हें केवल 1500 रुपये मिले थे। उस समय ऐश्वर्या राय सिर्फ 18 साल की थी। ये फोटोशूट ऐश्वर्या राय ने सोनाली बेंद्रे, निकी अनेजा और तेजस्विनी कोल्हापुरे के साथ किया था। उस दौर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं, जिनमें ऐश्वर्या राय पारंपरिक सलवार-सूट में नजर आ रही थीं।

ऐश्वर्या राय बच्चन भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री हैं। उनकी एक्स्पेक्टेड नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये है। अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली, एक्ट्रेस बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्टिंग के अलावा ऐश्वर्या राय हाई एंड इंडियन और इंटरनेशन ब्रांड्स को एंड्रोस करने से भी 6-7 करोड़ रुपये कमाती हैं। वह वर्तमान में मुंबई के बांद्रा में एक लग्जरी बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। दुबई में भी उनके पास एक शानदार विला है।
Tag: #nextindiatimes #AishwaryaRai #Entertainment




