आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में सोमवार को वायुसेना (Air Force) का मिग-29 विमान (plane) खेतों में क्रैश हो गया। जिले के कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों विमान के गिरते ही आग लग गई। विमान के क्रैश होने से पहले उसके पायलट (pilot) और को पायलट (co-pilot) पैराशूट की मदद से विमान से निकल गए।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण पर मचा घमासान, CM आतिशी ने BJP पर लगाए आरोप
बताया गया कि ग्वालियर में वायुसेना (Air Force) की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी। आगरा के बघा सोनिया गांव, कागरौल में सोमवार को विमान के गिरने से पहले पायलट (pilot) और को पायलट (co-pilot) पैराशूट से सुरक्षित उतर गए। विमान एक खेत में गिरा और आग की लपटें उठने लगी। विमान (plane) के क्रैश होने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गईं।

विमान (plane) के क्रैश होने की जानकारी के बाद आस पास के गांव के लोग भी पहुंच गए। पायलट और को पायलट सुरक्षित हैं। विमान के क्रैश होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। मिग 29 ने ग्वालियर से उड़ान भरी। आगरा (Agra) के कागरौल में सोनिया गांव के पास विमान में आग लग गई। आग की लपटें निकलते ही पायलट और को पायलट (co-pilot) पैराशूट से कूद गए।
इसके कुछ सेकेंड बाद ही एक खेत में जलता हुआ विमान (plane) गिर गया और कुछ ही देर में विमान (plane) से आग की तेज लपटें उठने लगीं। वायुसेना (Air Force) के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #plane #AirForce #Agra