23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अग्निवीरों को मिला तोहफा, हरियाणा सरकार ने किया 10 % आरक्षण का ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

हिसार। हरियाणा सरकार (Haryana government) ने अग्निवीरों (Agniveers) के लिए बड़ी घोषणा की है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने अग्निवीरों (Agniveers) को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिविल पदों पर अग्निवीरों की सीधी भर्ती पर आरक्षण (reservation) की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-एयरफोर्स कैंपस में अग्निवीर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच शुरू

सीएम नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने कहा कि हमारी सरकार 10 फीसदी आरक्षण देगी। अग्निवीर पीएम मोदी की लोकहित योजना है। अग्निवीर (Agniveers) को ग्रुप बी और ग्रुप सी में अग्निवीरों (Agniveers) को प्राथमिकता दी जाएगी। अग्निवीरों (Agniveers) के घायल होने पर एक कमेटी जांच रिपोर्ट पूरी होने पर इलाज के पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए हर जिले में कमेटी (committee) का गठन किया जाएगा।

वहीं पीड़ित की मौत हो जाने पर परिजनों को मुआवजा मिले। इसके साथ ही आर्म्स लाइसेंस की सुविधा सरकार (Haryana government) अग्निवीरों (Agniveers) को देगी। हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कहा कि पुलिस, माइनिंग गार्ड की भर्ती कैटेगरी में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने एलान किया कि अग्निवीरों को पुलिस कांस्टेबल, माइनिंग, गार्ड, जेल गार्ड और एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ग्रुप सी में तीन वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी। ग्रुप बी में पांच प्रतिशत ग्रुप ए में एक प्रतिशत आरक्षण (reservation) दिया जाएगा।

अग्निवीर सैनिकों (Agniveers) को 500000 तक बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा। सरकार अग्निवीर (Agniveers) सैनिकों को यातायात दुर्घटना में घायल होने पर मुआवजा देगी। सड़क दुर्घटना में घायलों का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी। इसके लिए हर जिले में कमेटी (committee) का गठन किया गया है। अगर पीड़ित की मौत हो जाती है तो परिजनों को मुआवजा मिलेगा। इस खर्च का वहन हरियाणा रोड सेफ्टी फंड से किया जाएगा। इस स्कीम के तहत बीमाकृत तथा बीमा रहित वाहनों और टक्कर मारकर भागने वाले मोटर वाहन दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #Agniveers #Haryana #government

RELATED ARTICLE

close button