डेस्क। भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर (Agniveer) भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी इसी वेबसाइट पर अपना अग्निवीर रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-पुनर्मूल्यांकन के लिए CBSE ने खोली विंडो, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
बता दें कि जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर आर्मी रिक्रूटमेंट (Army Recruitment) ऑफिसर वाइज सीईई रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एक पीडीएफ जारी किया गया है। इस पीडीएफ में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज हैं। अगर आपको इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर मिलता है तो इसका मतलब है कि अगले राउंड के लिए आपका चयन किया जा चुका है।
फिलहाल सिर्फ राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर, झुंझनूं समेत विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर (Agniveer) जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर (Agniveer) टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के परिणाम जारी हुए हैं। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों का अग्निवीर भर्ती रिजल्ट 2024 भी आज या कल में घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपडेट्स चेक करते रहें।
बता दें कि भारतीय थलसेना द्वारा जनरल ड्यूटी, टेक्निकल ब्रांच, क्लर्क और ट्रेड्समैन कटेगरी में अग्निवीर (Agniveer) के, खबरों के मुताबिर, करीब 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई 2024 तक किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया नतीजों की घोषणा 27 मई को किए जाने के बाद सफल घोषित उम्मीदवारों हेतु चयन प्रक्रिया का अगला चरण आयोजित किया जाना है।
Tag: #nextindiatimes #result #Agniveer