25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

एयरफोर्स कैंपस में अग्निवीर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच शुरू

Print Friendly, PDF & Email

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित एयरफोर्स परिसर (Air Force campus) में 22 वर्षीय अग्निवीर (Agniveer) श्रीकांत कुमार चौधरी ने सरकारी इंसास से गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। श्रीकांत चौधरी का शव गुरुवार सुबह उनके बलिया स्थित पैतृक आवास पहुंचा। घटना मंगलवार रात डेढ़ बजे की बताई गई है। पुलिस को बुधवार सुबह सात बजे वायुसेना (Air Force) स्टेशन की ओर से सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें-संसद में खूब गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘भाजपा सिर्फ हिंसा कराती है’

पार्थिव शव के रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर पचरुखिया गांव पहुंचने पर ‘श्रीकांत भैया अमर रहे… जब तक सूरज चांद रहेगा, श्रीकांत तेरा नाम रहेगा…’, नारों के साथ गांव के युवा शव को लेकर घर पर पहुंचे। श्‍मशान पर बिहटा एयर फोर्स (Air Force) की टीम ने (Agniveer) साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ अंतिम विदाई दी। बड़े भाई सिद्धांत पटेल ने मुखाग्नि दी। शव लेकर आए जवानों ने परिवारीजनों को बताया कि श्रीकांत की मौत का कारण पोस्‍टमॉर्टम (postmortem) रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी जांच चल रही है।

इंस्पेक्टर शाहगंज अमित मान सिंह ने बताया बुधवार सुबह सात बजे वायुसेना स्टेशन की ओर से अग्निवीर (Agniveer) के आत्महत्या की जानकारी मिली। अग्निवीर ने राइफल से माथे के बीच में गोली मारी थी। बुधवार दोपहर अग्निवीर के स्वजन बलिया से आगरा पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि (Agniveer) श्रीकांत से एक दिन पहले ही बातचीत हुई थी। परिवार के लोगों से बातचीत में वह सामान्य लग रहे थे। कहीं से ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वह तनाव में थे।

बता दें कि श्रीकांत चौधरी दिसम्‍बर 2022 में अग्निवीर (Agniveer) में भर्ती हुआ था। छह माह पहले उसकी पोस्टिंग आगरा स्थित एयरफोर्स (Air Force) स्‍टेशन में हुई थी। तीन जून को वह छुट्टी लेकर घर आया था और 13 जून को दोबारा जाकर ड्यूटी जॉइन की थी। परिजनों ने बताया कि श्रीकांत चौधरी संतरी की ड्यूटी में लगे हुए थे। एयरफोर्स परिसर (Air Force campus) में आत्‍महत्‍या की यह दूसरी घटना है। 2019 में मुरादाबाद के रहने वाले स्‍क्‍वॉड्रन लीडर हिमांशु सिंह का शव आवास में फंदे पर लटका मिला था। उनके घरवालों की मौत के बाद गंभीर आरोप लगाए थे।

Tag: #nextindiatimes #Agniveer #AirForce

RELATED ARTICLE

close button