25 C
Lucknow
Wednesday, October 23, 2024

बदल गई अग्निवीर वायु भर्ती की एग्जाम डेट, अब इस तिथि से शुरू होगी परीक्षा

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) की ओर से अग्निवीर (Agniveer) वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2025) की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। पहले इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर से किया जाना था जिसमें अब संशोधन किया गया है। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-NEET Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा आज, इस बार नियम बेहद सख्त

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब Agnipath Vayu Agniveer Intake 02/2025 Batch के लिए परीक्षा 16 नवंबर 2024 से शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि फेज 1 एग्जाम ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया जाएगा। अग्निवीर (Agniveer) वायु भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।

जिन भी उम्मीदवारों (candidates) ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है उनके लिए (Agniveer) एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक या अन्य माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।

अग्निवीर (Agniveer) वायु के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों (candidates) को साल के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा। प्रथम वर्ष के लिए पैकेज 30000, दूसरे वर्ष के लिए पैकेज 33000, तीसरे वर्ष के लिए पैकेज 36500 और चौथे वर्ष के लिए पैकेज 40000 रुपये रहेगा। इन हैंड सैलरी पहले वर्ष में 21000 हजार, दूसरे वर्ष 23100, तीसरे वर्ष 235580 और चौथे वर्ष 28000 रुपये वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Agniveer #IndianAirForce

RELATED ARTICLE

close button