34.7 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

फिर 30 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

नई दिल्ली। फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threats) का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामले में सोमवार रात को एयर इंडिया (Air India) सहित 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय एयरलाइन्स (Indian airlines) द्वारा संचालित 30 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स (planes) को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

यह भी पढ़ें-20 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

मामले से जुड़े सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि बम से उड़ाने की धमकी (bomb threats) पाने वालों में इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया (Air India) की उड़ानें (planes) शामिल हैं। इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को उनकी चार उड़ानों 6E 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6E 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6E 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6E 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले थे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बम की धमकियों (bomb threats) के चलते एक सप्ताह में 114 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। बीते रविवार को 36 विमानों (planes) को बम की धमकी मिली थी। इनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा एयर, एअर इंडिया (Air India), एअर इंडिया एक्सप्रेस और डेल्टा की फ्लाइट्स (planes) शामिल हैं।

शनिवार व शुक्रवार की तरह रविवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट को आठ उड़ानों में बम की धमकी (bomb threats) मिली है। यह धमकी ईमेल व एक्स के माध्यम से दी गई है। इस बारे में अभी तक इंडिगो की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। यह धमकियां ईमेल व एक्स के माध्यम से मिली हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह धमकियां एक जैसी ही हैं। सिर्फ ईमेल में एयरलाइन का नाम बदल दिया जाता है।

Tag: #nextindiatimes #planes #bombthreats

RELATED ARTICLE

close button