30 C
Lucknow
Tuesday, July 2, 2024

वर्ल्ड कप जिताकर रोहित-कोहली ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया के दो महानतम बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विश्व कप (World Cup) जीतने का सपना पूरा हो गया है। रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International cricket) से संन्यास ले लिया है।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह

हालांकि उन्होंने पुष्टि की है कि वह वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। बता दें कि भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) जीता है जबकि 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है। भारत के वर्ल्ड कप जीतते ही विराट (Virat Kohli) ने ऐलान कर दिया कि वह अब इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे। विराट के संन्यास के कुछ समय बाद ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी। दोनों दिग्गजों ने आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास की घोषणा की।

रोहित (Rohit Sharma) और विराट के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है। इन दोनों दिग्गजों ने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International cricket) में दुनिया के सबसे ज्यादा रन (159 मैचों में 4231 रन ) बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर इस फॉर्मेट को अलविदा कहा, जबकि विराट ने दूसरे नंबर पर रहते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International cricket) को अलविदा कहा।

रोहित और कोहली (Virat Kohli) का टी20 प्रारूप से संन्यास लेना पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं था। दोनों खिलाड़ियों ने 2022 टी20 विश्व कप (T20 International cricket) सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला था और इस साल जनवरी में ही 2024 टी20 विश्व कप (World Cup) पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस प्रारूप में खेलना शुरू किया। रोहित ने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह मेरा आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (T20 International cricket) भी था। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ़ उठाया है।”

Tag: #nextindiatimes #WorldCup #T20Internationalcricket

RELATED ARTICLE