नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में बड़ा ट्रेन हादसा (train accident) हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के कोच पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। गोंडा (Gonda) के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) डिरेल हो गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही (train accident) यात्रियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटीं, 4 की मौत, कई घायल
इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। रेलवे (Railway) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर करीब दो बजकर 37 मिनट पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे (train accident) के बाद इस रूट पर अप और डाउन लाइन दोनों प्रभावित है। यहां यातायात रोक दिया गया है। रेलवे ने आनन-फानन में हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किए हैं।
हेल्पलाइन नंबर:
- गोंडा – 8957400965
- लखनऊ – 8957409292
- सीवान – 9026624251
- छपरा – 8303979217
- देवरिया सदर- 8303098950
हादसे (train accident) के बाद इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (Katihar-Amritsar Express) का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (Vaishno Devi Katra Express) का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #trainaccident #Gonda