28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

कोलकाता केस के बाद उत्‍तराखंड-यूपी में डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, OPD बंद

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। आज उत्‍तराखंड समेत यूपी में सरकारी व निजी अस्पतालों (hospital) के डॉक्‍टर (Doctors) 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर हैं। कोलकाता (Kolkata) में महिला रेजिडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने 24 घंटे के कार्य बहिष्कार का एलान किया है।

यह भी पढ़ें-आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले 19 आरोपी गिरफ्तार

चिकित्सक (Doctors) शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। हालांकि कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी, पोस्टमार्टम (post-mortem) व वीआइपी ड्यूटी यथावत चलती रहेगी लेकिन OPD व इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी। देहरादून में डॉक्टरोंं (Doctors) के कार्य बहिष्कार के चलते जिला अस्पताल कोरोनेशन की ओपीडी बंद है। जिला अस्पताल (hospital) कोरोनेशन से डॉक्टर व स्टाफ ने मार्च निकाला।

यूपी के पीलीभीत में शनिवार को सुबह राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल (hospital) में जूनियर व सीनियर रेजीडेंट डाक्टर (Doctors) पहुंचे लेकिन वे ओपीडी के अपने अपने कक्षों में नहीं गए बल्कि OPD में तालाबंदी करा दी गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के राष्ट्रीय आह्वान पर जनपद के 42 नर्सिंग होम, 150 क्लीनिक समेत निजी क्षेत्र की सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं। आगरा (Agra) में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), आगरा की शनिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे की हड़ताल शुरू हो गई।

कोलकाता (Kolkata) पुलिस और राज्य सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिससे देश-प्रदेश के चिकित्सकों (Doctors) में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें। अपराधियों व अराजक तत्वों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। चिकित्सालयों (hospitals) में चिकित्सा कर्मियों (Doctors) की सुरक्षा के लिए जो एक्ट बना हुआ है, उसका सख्ती से पालन किया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।

Tag: #nextindiatimes #Kolkata #Doctors #UP

RELATED ARTICLE

close button