मुंबई। एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मां और बोनी कपूर की पत्नी मोना शौरी कपूर (Mona Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पति की दूसरी शादी के बाद उन्हें लोग क्या कुछ कहते थे। उन्हें कमतर महसूस करवाते थे। वह अपमानित महसूस करती थीं। बॉलीवुड फिल्म मेकर बोनी कपूर चार बच्चों के पिता हैं। उन्होंने लाइफ में दो बार शादी की। पहली पत्नी के होते हुए फिल्म निर्माता ने एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) संग फेरे लिए थे।
यह भी पढ़ें-आप भी हैं हॉरर फिल्मों के शौकीन? देख डालें बॉलीवुड की ये लेटेस्ट फिल्में
हालांकि अब दोनों ही बीवियां इस दुनिया में नहीं हैं। पहली का कैंसर से 25 मार्च 2012 को निधन हो गया था और दूसरी ने 24 फरवरी, 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और अंशुला कपूर की मां ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब बोनी कपूर एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे तो उन्हें लोगों ने नीचा दिखाया था। एक्ट्रेस (Sridevi) से तुलना शुरू कर दी थी और यह उनके लिए एक अपमान जैसा था, जिससे बहुत पीड़ा हुई थी।

मोना कपूर (Mona Kapoor) ने इंटरव्यू में कहा था, ‘यह अपमान दर्दनाक था क्योंकि मुझे एक हीरोइन के सामने खड़ा कर दिया गया था। उससे मेरी तुलना होने लगी थी। मुझे कमतर महसूस करवाया गया। इंडस्ट्री के लोगों की पत्नियां मुझे सलाह देती थीं कि तुम अपना वजन कम क्यों नहीं करती या तुम स्पा क्यों नहीं जॉइन करती?’
मोना कपूर (Mona Kapoor) ने जब बोनी कपूर से शादी की थी तो वह महज 19 साल की थीं और फिल्म मेकर 10 साल बड़े थे। शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था। अर्जुन (Arjun Kapoor) और अंशुला का दोनों ने स्वागत भी किया था। मोना कपूर (Mona Kapoor) ने बताया था, ‘इस तरह की बातों से मैं परेशान हो गई थीं। लोगों ने मुझे ये एहसास दिलाया कि मुझे खुद पर काम करना होगा। खुद को एक एक्ट्रेस की तरह बनाना होगा। खुद को खड़ा करके फिर से चलना शुरू करना होगा।’
Tag: #nextindiatimes #MonaKapoor #Sridevi #BoniKapoor