ओटावा। दक्षिण कोरिया (South Korea) के बाद कनाडा (Canada) में भी बड़ा विमान हादसा होते-होते टला है। कनाडा के हेलीफैक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान (plane) का विंग लैंडिंग के वक्त रनवे- से रगड़ता दिख रहा है और इसके बाद उसमें भीषण आग की लपटें उठने लगती हैं। हालांकि इस हादसे (accident) में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है।
यह भी पढ़ें-दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, दीवार से टकराया प्लेन; 85 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि यह हादसा (accident) शनिवार की रात हेलीफ़ैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ। यह भी वाणिज्यिक एयरलाइन का विमान था। जानकारी के अनुसार PAL एयरलाइंस की उड़ान 2259 जो कि एयर कनाडा (Canada) के डी हैविलैंड कनाडा डैश 8-400 के साथ हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर रहा था। इसी दौरान उसका लेफ्ट-विंग रनवे पर रगड़ने लगा। इसके बाद उसमें आग लग गई। लेफ्ट विंग के लैंडिंग गियर को नुकसान होने के बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस प्रकार एक बड़ा हादसा (accident) होते-होते टल गया है। बताया गया है कि यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं। विमान के लैंडिंग गियर में लगी छोटी सी आग को अग्निशमन सेवाओं द्वारा तुरंत बुझा दिया गया। इससे पहले दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुआन में आज एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें अब तक 130 से अधिकि लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया (South Korea) का यह विमान पहले हवा में एक पक्षी से टकराया था। उसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उसका लैंडिंग गियर फेल हो गया और वह एयरपोर्ट (airport) के दीवार की फेंसिंग से टकरा कर भीषण बम के गोले में तब्दील हो गया। विस्फोट के साथ ही यात्रियों के परखच्चे उड़ गए।
Tag: #nextindiatimes #SouthKorea #Canada #planecrash