नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोप में फंसे प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के भाई सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) भी गिरफ्तार हो गए हैं। जनता दल (Secular) के विधान परिषद सदस्य (MLC) सूरज रेवन्ना के खिलाफ कुछ दिन पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता से कुकर्म करने के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें-प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां से पूछताछ के लिए आवास पर पहुंची SIT
दरअसल पीड़ित ने पुलिस (police) में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एच. डी. रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) ने गत 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ कुकर्म किया था। पुलिस (police) ने शिकायत के आधार पर होलेनरसीपुरा शनिवार देर शाम जद(एस) एमएलसी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।

इससे पहले पुलिस (police) ने सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) से झूठे यौन उत्पीड़न के मामले में जबरन वसूली की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) के करीबी सहयोगी शिवकुमार ने होलेनरसीपुरा थाने में पीड़ित और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कहा था कि पैसे ऐंठने के लिए सूरज रेवन्ना के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया था कि आरोपियों ने सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) को पांच करोड़ रुपये न देने पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी।
शिकायतकर्ता ने कहा कि यौन शोषण (sexual harassment) का शिकार होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) के जरिये नौकरी लगवाने की मांग करते हुए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) का नंबर दिया। आरोपी गत 16 जून को नौकरी मांगने के लिए फार्म हाउस में गया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि फार्म हाउस पर सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) से मिलने के बाद आरोपी ने यौन शोषण का आरोप लगाया।
Tag: #nextindiatimes #SoorajRevanna #police