बेरूत। गाजा (Gaza) में आतंकी संगठन हमास का साथ दे रहा ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह (Hezbollah) को इजरायल ने खून के आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है। हिजबुल्लाह (Hezbollah) प्रमुख नसरल्लाह की मौत के बाद उसके अन्य गुर्गे एक-एक कर मारे जा रहे हैं। अब नसरल्लाह (Nasrallah) के भाई और हिजबुल्लाह के नए प्रमुख हाशेम सैफुद्दीन भी इजरायल के हवाई हमले में मारा गया है।
यह भी पढ़ें-ईरान ने बंद किया अपना एयर स्पेस, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
इजरायली मीडिया के मुताबिक हिजबुल्लाह (Hezbollah) के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान बंकर पर हमला किया गया। हिजबुल्लाह के नए प्रमुख और हसन नसरल्लाह (Nasrallah) के भाई हाशेम सैफुद्दीन (Hashem Saifuddin) की भी मौत की खबरें हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इजरायली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हमले में हाशेम सैफुद्दीन और कई अन्य लोगों को निशाना बनाया है।
सैफुद्दीन हिजबुल्लाह (Hezbollah) की कार्यकारी परिषद के प्रमुख के रूप में समूह के राजनीतिक कामकाज की देख-रेख करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैफुद्दीन (Hashem Saifuddin) जिहाद काउंसिल का सदस्य है, जो सैन्य अभियानों का प्रबंधन करता है। सैफुद्दीन नसरल्लाह (Nasrallah) का चचेरा भाई है। उसे 2017 में अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवादी घोषित किया था। यह जानकारी इजराइल सुरक्षा बल (IDF) के एक्स हैंडल में दी गई है।

IDF के मुताबिक अनीसी 15 साल पहले हिजबुल्लाह (Hezbollah) में शामिल हुआ था। वह घातक हथियार बनाने में माहिर था। आईडीएफ (IDF) ने कहा है कि हिजबुल्लाह (Hezbollah) को खत्म करने का अभियान जारी रहेगा। इस बीच इजराइल ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में बम गिराए और हिजबुल्लाह के नए प्रमुख हाशेम सैफुद्दीन के भूमिगत बंकर को निशाना बनाया।
Tag: #nextindiatimes #IDF #Hezbollah