25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद BJP ने अब इस CM को दी चेतावनी

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद अब BJP ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भी आंखें दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी बारी आएगी।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं होगी केजरीवाल मामले की सुनवाई, याचिका वापस

सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) ने बांग्ला में एक डायलॉग लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है- चाहे जितना रो-धो लो, मफलर के बाद अब हवाई चप्पल की बारी है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए प्रतीकात्मक रूप से मफलर का उपयोग किया जाता है जबकि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चप्पल का उपयोग करती हैं। दरअसल, केंद्रीय एजेंसी पहले ही तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह की चिटफंड कंपनी अलकेमिस्ट मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम घसीट चुकी है।

केंद्रीय एजेंसी ईडी (ED) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अलकेमिस्ट मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी है। कंपनी की कई संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। जांच से पता चला है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने चुनावी कार्यक्रमों के लिए अलकेमिस्ट के वित्त पर हेलीकॉप्टर (helicopter) का इस्तेमाल किया था।

कई तृणमूल नेताओं ने इसका इस्तेमाल किया था। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियां रोज वैली और सारदा चिटफंड समेत अन्य मामलों में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का कुछ कनेक्शन बता रही हैं। इस बीच प्रदेश बीजेपी के ऐसे दावे राज्य की राजनीति में सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले केंद्रीय एजेंसी फुल एक्शन मोड में है। 50 दिनों के अंदर देश के दो राज्यों के मुख्यमंत्री जेल जा चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #MamataBanerjee #ED #BJP

RELATED ARTICLE

close button