23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कानपुर के बाद अजमेर में साजिश, ट्रैक पर रखे थे भारी भरकम पत्थर, टकराई ट्रेन

Print Friendly, PDF & Email

अजमेर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) के बाद अब राजस्थान में ट्रेन (train) को पलटाने की साजिश रचने का मामला प्रकाश में आया है। राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले में रेलवे ट्रैक (railway track) पर अलग-अलग जगहों पर करीब एक क्विंटल के सीमेंट ब्लॉक (Cement blocks) मिले हैं। बताया जा रहा है कि इस साजिश के जरिए मालगाड़ी को पलटाने की कोशिश की गई थी।

यह भी पढ़ें-कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखा था गैस सिलेंडर और…

करीब 1 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक (Cement blocks) रखे गए थे। बता दें कि बीते सोमवार को कानपुर (Kanpur) में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था, जिससे कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई थी। अजमेर (Ajmer) में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर सीमेंट के एक क्विंटल किलो वजनी ब्लॉक (Cement blocks) रखा हुआ मिला है। रेलवे ट्रैक (railway track) पर एक किलोमिटर के दूरी में दो जगह सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे।

डिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (DFCC) कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर के मुताबिक़ 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि ट्रैक (railway track) पर सीमेंट का ब्लॉक (Cement blocks) रखा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूट कर गिरा हुआ है। एक किमी आगे एक और ब्लॉक (Cement blocks) टूट कर साइड में रखा हुआ था। ये दोनों ब्लॉक अलग-अलग जगह पर रखे हुए थे।

इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। बता दें कि राजस्थान में एक महीने में तीसरी बार ट्रेन (train) को बेपटरी करने की साजिश हुई है। इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक (railway track) पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था, जिसमें इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया।

Tag: #nextindiatimes #trainaccident #Ajmer

RELATED ARTICLE

close button