ऑटो डेस्क। केंद्र सरकार ने GST दरों सुधार किया है। इसके तहत कई गाड़ियों पर लगने वाले GST को बढ़ाया गया है, तो कुछ गाड़ियों पर GST को कम किया गया है। नए GST सुधारों के तहत 350cc तक के स्कूटर और बाइक्स अब सस्ते हो गए हैं, जबकि 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो जाएंगी। ये GST की दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
यह भी पढ़ें-GST की दरों में बदलाव से ये चीजें हुई सस्ती, देखें महंगे सामान की लिस्ट
इस टैक्स कटौती का सबसे ज्यादा फायदा कई पॉपुलर मोटरसाइकिल पर मिलेगा। इनमें Hero Splendor, Honda Shine (100cc और 125cc), Bajaj Pulsar range (125-250cc), Yamaha FZ models, TVS Apache series (160-310cc) and Honda Activa, TVS Jupiter, Suzuki Access जैसे स्कूटर और मोटरसाइकिल शामिल हैं। इसके साथ ही Jawa-Yezdi, Honda’s CB350 और Royal Enfield की J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मोटरसाइकिल Classic 350, Hunter 350, Meteor 350 और Bullet 350 भी सस्ती हो जाएंगी। इनकी कीमतों में हजारों रुपये की कटौती हो सकती है।

नए GST दरों के सुधार के लागू होने के बाद छोटी मोटरसाइकिल और स्कूटर पर अब 18% जीएसटी लगेगा, जो पहले 28% लगता था। इससे करीब सभी एंट्री-लेवल और कम्यूटर मोटरसाइकिल सस्ती हो जाएगी। इस बदलाव के बाद करीब पूरे भारत में दोपहिया बाजार को प्रभावित करेगा, क्योंकि देश में बिकने वाले करीब 98% बाइक्स और स्कूटर 350cc से कम की हैं।
इस नए GST के दरों के लगने के बाद 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों की कीमत में बढ़ोतरी होगी। दरअसल, इन्हें लग्जरी प्रोडक्ट माना जाएगा, जिन पर 40% का भारी टैक्स लगेगा। इससे यह मोटरसाकिल पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी। वही, Royal Enfield की आने वाली 450-650cc वाली मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी। 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर 40% का भारी टैक्स लगेगा।
Tag: #nextindiatimes #GST #automobilesector