23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

गौतम गंभीर के बाद BJP के एक और दिग्गज ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

रांची। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तारीखें नजदीक है। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव के तारीखों का एलान कर सकता है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले पूर्व मंत्री (minister) और हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया।

यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर ने राजनीति से किया संन्यास का ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

इसकी जानकारी उन्होंने (Jayant Sinha) एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी है। इससे पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) ना लड़ने का एलान किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने जेपी नड्डा (JP Nadda) से अनुरोध किया है कि मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन (climate change) से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बेशक मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।

उन्होंने (Jayant Sinha) लिखा कि मुझे पिछले दस सालों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा मुझे प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी के द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा के जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) बेटे हैं। जयंत सिन्हा ने 2014 में पहली बार लोकसभा से सांसद बने थे। पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) साल 2016 से लेकर 2019 तक उड्डयन राज्य मंत्री (Minister) रहे थे। इसके अतिरिक्त साल 2014 से साल 2016 के बीच वह वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) को साल 2019 में फिर हजारीबाग सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की लेकिन पीएम (Prime Minister) मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था।

Tag: #nextindiatimes #JayantSinha #LokSabha #election

RELATED ARTICLE

close button