23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

सपा से गठबंधन खत्म कर पल्लवी पटेल बोली- ‘NDA से ऑफर मिला तो…’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) से अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए (NDA) से ऑफर मिला तो हम इस पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन हमारे साथ वही कर रहा है जो नीतीश कुमार के साथ किया। हमने तीन सीट गठबंधन (alliance) के सहयोगियों से चर्चा के बाद घोषित की थी।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले टूट गया सपा और पल्लवी पटेल की पार्टी का गठबंधन

आगे उन्होंने (Pallavi Patel) कहा कि अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने गठबंधन खत्म होने की बात कही है उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तय करे कि अपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन में है या नहीं। एनडीए (NDA) से ऑफर आया तो सोचेंगे हमें राजनीति करनी है। बता दें कि अपना दल का दूसरा घटक अपना दल सोनेलाल एनडीए का सहयोगी दल है और इसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) हैं। वह केंद्र में मंत्री हैं। अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष उनकी मां कृष्णा पटेल अक्सर खुलकर अपनी बड़ी बेटी अनुप्रिया की सार्वजनिक तौर पर निंदा करती रही हैं।

सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बृहस्पतिवार को अपना दल कमेरावादी से 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन न होने का एलान कर दिया। इसके एक दिन पहले कृष्णा पटेल (Krishna Patel) की अगुवाई वाले इस दल ने प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अपना दल कमेरावादी से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठबंधन किया गया था 2024 के लिए नहीं।

सपा (SP) से लोकसभा की सीटों पर बात न बनने पर कृष्णा पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर सहित तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसके कुछ देर बाद ही सपा ने मिर्जापुर सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया। कृष्णा पटेल (Krishna Patel) की बेटी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने सपा (SP) के सिंबल पर कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था।

Tag: #nextindiatimes #NDA #SP #PallaviPatel

RELATED ARTICLE

close button