नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सोमवार को शेयर बाजार (stock market) खुलने पर अच्छी बढ़त दिखी। हफ्ते को पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,249.86 (1.57%) अंक चढ़कर 80,315.02 पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 379.71 (1.59%) अंक मजबूत होकर 24,286.95 पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में लौटी रौनक; सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा, निफ्टी 23700 के पार
घरेलू शेयर बाजारों (stock market) में मजबूती के रुख के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 84.35 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) की अगुवाई वाली सरकार को बहुमत मिलने के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों (stock market) में तेजी आई।
निफ्टी 50 इंडेक्स 1.45 फीसदी या 346.30 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 24,253.55 अंकों पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1,076 अंक या 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 80,193.47 अंकों पर खुला। विशेषज्ञों के अनुसार चुनाव परिणामों का आज बाजारों (stock market) पर असर पड़ता है और अगर पिछले रुझानों को देखा जाए तो महाराष्ट्र राज्य चुनावों में भाजपा की वापसी के बीच बाजारों में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है।

निफ्टी (Nifty) 50 सूची में शुरुआती सत्र के दौरान 49 शेयरों में तेजी आई जबकि केवल एक शेयर (stock market) में गिरावट आई। श्री फाइनेंस ने निफ्टी 50 में शीर्ष लाभ के रूप में शुरुआत की। इस रिपोर्ट को दाखिल करने के समय अदाणी समूह के शेयरों में भी लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान अदाणी ग्रीन भी लगभग 4 प्रतिशत चढ़ गया।
Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Nifty