25.6 C
Lucknow
Sunday, April 13, 2025

कटी उंगली के बाद अब आइसक्रीम में निकला कनखजूरा, कस्टमर ने की ये मांग

नोएडा। यदि आप भी आइसक्रीम (IceCream) के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइसक्रीम (IceCream) को लेकर नोएडा के सेक्टर 12 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम (IceCream) में कनखजूरा (centipede) निकला। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें-फिर कटघरे में EVM, एलन मस्क के बाद राहुल गांधी ने भी उठाए सवाल

ऑनलाइन आइसक्रीम (IceCream) ऑर्डर करने वाली महिला नाम का दीपा है। महिला ने अपने बच्चों के लिए Blinkit से ऑनलाइन अमूल आइसक्रीम (IceCream) ऑर्डर की थी। दीपा ने बताया कि जैसे ही उसने आइसक्रीम (IceCream) का डिब्बा खोला तो उसमें से काले रंग का कनखजूरा (centipede) निकला। जिसके बाद महिला ने Blinkit से शिकायत की। नोएडा की रहने वाली दीपा ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण बच्चे आइसक्रीम (IceCream) खाने की जिद कर रहे थे। इसीलिए हमने रविवार को Blinkit के जरिये ऑनलाइन अमूल कंपनी का वैनिला मैजिक फ्लेवर आइस्क्रीम (IceCream) 195 रुपये की मंगवाई थी।

ऑर्डर मिलने के बाद जब उसने इसे खोला तो देखा कि IceCream के अंदर एक कनखजूरा (centipede) रेंग रहा है। यह देखकर वह बहुत डर गई। इसके तुरंत बाद उसने BlinkIt से शिकायत की। जिसके बाद Blinkit ने हमारे 195 रुपए रिफंड कर दिए। Blinkit ने कहा है कि उन्होंने अमूल (Amul) को मेल कर दिया है।

उनकी तरफ से कॉल या मैसेज जरूर आएगा लेकिन अमूल की तरफ से न तो कॉल आया और न ही मैसेज। अभी तक मैं इंतजार कर रही हूं, अगर अमूल (Amul) की तरफ से मुझसे संपर्क नहीं किया गया तो मैं इसकी शिकायत प्रशासन से करूंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि यह घटना इसलिए ज्यादा परेशान करने वाली है क्योंकि कुछ दिन पहले एक आइसक्रीम (IceCream) में इंसान की कटी हुई उंगली निकली थी।

Tag: #nextindiatimes #IceCream #Blinkit #Amul

RELATED ARTICLE

close button