25 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में भी मुठभेड़ जारी, दो जवान हो चुके हैं शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले में शनिवार को आतंकवादियों (terrorists) के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान (soldiers) शहीद हो गए, जबकि तीन सैनिकों और दो नागरिकों समेत पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं रविवार को मुठभेड़ (encounter) में घायल हुए दो नागरिकों (civilians) में से एक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-दिल्ली से ISIS का खूंखार आतंकी रिजवान गिरफ्तार, 3 लाख का था इनाम

फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी बंद हो गई है और सेना (soldiers) ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग के अहलान गोंडोले इलाके में आतंकवादियों (terrorists) और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (encounter) में घायल हुए सेना के दो जवान (soldiers) शहीद हो गए। एक अधिकारी ने बताया, “मुठभेड़ में तीन सैनिकों और दो नागरिकों समेत पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।” जहां एक नागरिक अब्दुल रशीद की रविवार को मौत हो गई।

अब्दुल रशीद शनिवार को आतंकवादी गोलीबारी में घायल हो गया था और रविवार सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा, “पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशेष इनपुट के आधार पर अहलान में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों (soldiers) ने भी जवाबी कार्रवाई की।” सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “चल रहे ऑपरेशन में आतंकवादियों (terrorists) की गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हुए हैं, मुठभेड़ जारी है।”

उधर जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग (Anantnag) के बाद किश्तवाड़ में रविवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह किश्तवाड़ जिले के जंगल में आतंकियों (terrorists) के होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से कुछ देर के लिए फायरिंग हुई। सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में ऑपरेशन चला रही है। इलाके में और सुरक्षा बल (soldiers) भेज दिया गया है। आतंकियों की तलाश जारी है।

Tag: #nextindiatimes #soldiers #Anantnag

RELATED ARTICLE

close button