18 C
Lucknow
Sunday, December 15, 2024

संभल के प्राचीन मंदिर में 46 साल बाद उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की गई पूजा

Print Friendly, PDF & Email

संभल। यूपी के संभल (Sambhal) के मुस्लिम बहुल इलाके में मिले प्राचीन शिव मंदिर में रविवार सुबह की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में भगवान शिव (Lord Shiva) की आरती करने के बाद श्रद्धालुओं (devotees) ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर (temple) में 46 साल बाद विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ सुबह की पहली आरती की गई है। इस दौरान हिंदू संगठन के लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में ISKCON पर फिर हमला; हिंदू मंदिरों में लगाई आग, कई मूर्तियां जलीं

बता दें कि संभल (Sambhal) में नखासा थाना (Nakhasa Police Station) क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में करीब 46 साल से बंद पड़े पुराने शिव मंदिर को शनिवार को प्रशासन ने खोल दिया। प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान यह मंदिर मिला। फिलहाल मंदिर (temple) अपने पुराने स्वरूप में दिखने लगा है और यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है।

रविवार को पूजा-अर्चना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु आरती करते नजर आए। सुबह की आरती में कई लोग मौजूद दिखे। दरअसल इस मंदिर में भगवान शिव और हनुमान (Sambhal Hanuman temple) समेत कई देवी-देवाओं की मूर्तियां विराजमान मिली हैं। इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर (temple) के कपाट खोले गए तो देखा गया कि अंदर धूल जमी हुई थी।

ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपने हाथों से साफ किया। मंदिर (temple) खुलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण की छापेमारी के दौरान इस मंदिर का पता चला। यह मंदिर काफी समय से बंद था। इसे खोल दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #temple #Sambhal

RELATED ARTICLE

close button