28.7 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के 8वें मैच में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान (Afghanistan) से आज है। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है। इंग्लैंड (England) और अफगानिस्तान की टीम की नजरें अपनी पहली जीत हासिल करने पर होगी।

यह भी पढ़ें-‘क्या पैसे नहीं मिल रहे’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने खूब सुनाई खरी-खोटी

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर का मैच बारिश की भेंट चढ़ा और दोनों को 3-3 प्वाइंट मिले। अब इंग्लैंड (England)-अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए ये करो या मरो मैच होगा। जो भी ये मैच जीतेगा वह सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड (England) की टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल ब्रायडन कार्स की जगह जैमी ओवरटन को मौका मिला है। वहीं, अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। जहां तक अफगानिस्तान (Afghanistan) का सवाल है तो उसकी अपनी परेशानियां हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने निराश किया तो बल्लेबाज भी नहीं चल पाए जिससे उसकी टीम को 107 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

AFG vs ENG की प्लेइंग XI:

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, मार्क वुड

Tag: #nextindiatimes #AFGvsENG #Afghanistan #ChampionsTrophy

RELATED ARTICLE

close button