27 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

बिना टॉस के ही रद्द हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट, बारिश बनी वजह

Print Friendly, PDF & Email

ग्रेटर नोएडा। बारिश और बदइंतजामी के चलते विवादों में रहा अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) टेस्ट मैच बिना कोई गेंद के ही आखिरकार Test रद्द हो गया। दोनों टीम के बीच टॉस (toss) तक नहीं हो पाया। लगातार बारिश और खराब आउटफील्ड के चलते मैच जब रद्द किया गया तो एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के धुरंधर खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, सामने आई ये बड़ी वजह

भारत में मौसम की वजह से एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हुआ यह पहला और ओवरऑल आठवां टेस्ट मैच बन गया। इस टेस्ट (Test) मैच के दौरान शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Sports Complex) की मैच की मेजबानी की क्षमता पर सवाल उठे हैं। पहले दो दिन आउटफील्ड गीली थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय मैचों (international matches) की मेजबानी के लिए इस मैदान की तैयारी पर भी सवाल उठे हैं।

अफगानिस्तान (Afghanistan)इस मैच की मेजबान है, जिसे टॉप टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता। आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह उसका 10वां टेस्ट है। यह टेस्ट (Test) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा नहीं है। न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम अब श्रीलंका (Sri Lanka) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वापस आएगी।

टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में अभी तक सात ही मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किए गए हैं। पिछली बार ऐसा मामला भारत और मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टेस्ट (Test) मैच में हुआ था। दोनों टीमों के बीच 1998 में डुनेडिन टेस्ट भी बारिश के कारण रद्द हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #Test #AFGvsNZ #Afghanistan

RELATED ARTICLE

close button