स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में 10वां मैच आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान की टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
अफगानिस्तान (Afghanistan) के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। सेदिकुल्लाह ने छक्के के साथ पचासा पूरा किया। सेदिकुल्लाह की पारी की मदद से अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। अफगानिस्तान को पहले ही ओवर में शुरुआती झटका लग गया था।
अफगानिस्तान (Afghanistan) के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने गुरबाज को बोल्ड किया। शुरुआती झटका लगने के बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला जिससे उसका छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 24 रन है। अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा था जो खाता खोले बिना आउट हुए थे।

ग्लेन मैक्सवेल ने रहमत शाह को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। रहमत 21 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 91 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। बता दें अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम मौजूदा समय में ग्रुप-बी प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) इसी ग्रुप में दूसरे स्थान पर 3 अंक के साथ मौजूद है। दोनों टीमों के लिए आज मैच जीतना काफी अहम है।
Tag: #nextindiatimes #Afghanistan #AFGvsAUS #ChampionsTrophy