33.7 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

ईरान के हमले के बाद इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

डेस्क। ईरान (Iran) के हमले के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इजरायल में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने रविवार को वहां रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी (advisory) जारी की है। 13 अप्रैल को ईरान (Iran) ने इजरायल पर हमला किया जिसके बाद से खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें-अमेरिका ने गिराए ड्रोन तो इस्राइल समेत अमेरिका को ईरान ने दे डाली चेतावनी

ऐसे समय में इजरायल में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने रविवार को भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को शांत रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल (protocol) का पालन करने की सलाह जारी की। दूतावास (Indian Embassy) स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं। इसके अलावा भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी संपर्क में है।

इसके साथ ही भारत ने अपने नागरिकों (Indian citizens) की सुरक्षा के लिए तत्काल सहायता के लिए दूतावास (Indian Embassy) से संपर्क करने को कहा है। भारत (India) ने इसके लिए इमरजेंसी नंबर (emergency number) भी शेयर किया है। साथ ही मेल आईडी भी दी है ताकि लोग किसी भी हालात में संपर्क कर सके और सुरक्षित रह सकें।

दूतावास (Indian Embassy) ने आगे इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। बता दें कि यह 24 घंटे 7 दिन आपातकालीन हेल्पलाइन/संपर्क नंबर है, जिससे मदद मिल सकती है। यह नंबर है- 1. +972-547520711, +972-543278392। ईमेल आईडी है: cons1.telaviv@mea.gov.in। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की और उन्हें अगली सूचना तक दोनों देशों की यात्रा करने से परहेज करने को कहा था।

Tag: #nextindiatimes #IndianEmbassy #iran #advisory

RELATED ARTICLE

close button