36.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

NDA/CDS परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, इस दिन होनी है परीक्षा

डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सीडीएस/एनडीए 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit card) जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार (Candidates) जो 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के माध्यम से NDA 1, CDA एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-आचार संहिता लागू होने से अटक गई यूपी की ये भर्तियां, जानें कब होंगी परीक्षाएं

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, upsconlince.nic.in को एक्टिव कर दिया गया है। इसके लिए उम्मीदवारों (Candidates) को पोर्टल पर विजिट करने के बाद अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार (Candidates) अपना प्रवेश पत्र (UPSC NDA CDS Admit Card 2024) स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी कैंडिडेट्स (Candidates) को सेव कर लेनी चाहिए।

साथ ही आयोग (UPSC) ने जारी नोटिस में उम्मीदवारों से अपील की है कि वे प्रवेश पत्र को इस परीक्षा (examinations) के अंतिम नतीजों की घोषणा तक सुरक्षित रखें। UPSC ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी (NDA & NA) परीक्षा (1) 2024 और सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा (1) 2024 का आयोजन एक ही तारीख पर करने की घोषणा की है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अपडेट के अनुसार दोनों ही परीक्षाओं (examinations) का आयोजन इसी माह के दौरान 21 अप्रैल को किया जाना है। इन परीक्षाओं (examinations) में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र (UPSC NDA CDS Admit Card 2024) आयोग ने अब जारी कर दिए हैं।

Tag: #nextindiatimes #UPSC #NDA #Admitcard

RELATED ARTICLE

close button