34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

धूम मचाने के बाद अचानक अडानी के शेयरों में गिरावट, जानें क्या है वजह ?

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) का सूचकांक सेंसेक्स 0.44 फीसदी या 303.91 अंक की बढ़त के साथ 69,825 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- 3 बार से ज्यादा पेनॉल्टी लगी तो ब्लैकलिस्ट होगी फर्म, CM योगी का सख्त निर्देश

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.33 फीसदी या 68.25 अंक गिरकर 20,969.40 पर बंद हुआ। बाजार में भले ही तेजी आई, लेकिन आज अडानी ग्रुप (Adani Group) के अधिकतर शेयर (Adani Group Shares) लाल निशान पर बंद हुए। इन शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने के चलते शेयरों में यह गिरावट आई।

अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में शुक्रवार को मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे यह शेयर 2.25 फीसदी या 64.90 रुपये की गिरावट के साथ 2821.45 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 4,189.55 रुपये है।अडानी टोटल का शेयर आज 0.28 फीसदी या 3.20 रुपये की गिरावट के साथ 1155.80 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,998 रुपये है। अडानी ग्रीन का शेयर आज 4.55 फीसदी या 73.85 रुपये की गिरावट के साथ 1550.55 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर (shares) का 52 वीक हाई 2185.30 रुपये है।

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी, 10 में से 9  कंपनियों का टूटा भाव, जानें डिटेल - Adani Group Shares continue to fall 9  out of 10 companies

अडानी एनर्जी का शेयर (shares) आज 5.57 फीसदी या 66.75 रुपये की गिरावट के साथ 1130.85 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2809.20 रुपये है। अदाणी समूह के शेयरों में तेजी को एक हालिया रिपोर्ट के बाद और बढ़ावा मिला, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी सरकार को समूह के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप प्रासंगिक नहीं लगे। एक अन्य प्रमुख ट्रिगर समूह की अगले दशक में पूंजीगत व्यय पर 7 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना थी और अदानी ग्रीन एनर्जी को आठ अंतरराष्ट्रीय बैंकों (international banks) के संघ से 1.36 बिलियन डॉलर का ऋण मिला।

Tag: #nextindiatimes #AdaniGroup #sharemarket #stockexchange

RELATED ARTICLE