36.8 C
Lucknow
Tuesday, April 15, 2025

एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत; दूसरा घायल

मुंबई। मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे (Urmila Kothare) की कार ने मुंबई के कांदिवली (Kandivali) में दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। उर्मिला और उनके ड्राइवर को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि उर्मिला बीती रात शूटिंग (shooting) के बाद घर लौट रही थीं।

यह भी पढ़ें-सिंगर दिलजीत के इंदौर कॉन्सर्ट पर बजरंग दल ने काटा बवाल, दिया ये अल्टीमेटम

तभी उनकी कार ने पोइसर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के पास काम कर रहे दो मजदूरों को कुचल दिया। रिपोर्टस के मुताबिक उर्मिला (Urmila Kothare) का ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। तभी अचानक कंट्रोल खो बैठा। कार का एयरबैग खुलने से उर्मिला और उनके ड्राइवर को तो मामूली चोटें आईं, लेकिन गाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर अपनी जान गंवा बैठा।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि दोनों मजदूर कांदिवली पूर्व (Kandivali East) में पोइसर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के नीचे मेट्रो रेल का काम कर रहे थे। घटना में एक्ट्रेस (Urmila Kothare) और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए हालांकि, कार का एयरबैग सही समय पर खुलने की वजह से एक्ट्रेस और ड्राइवर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंच।

उर्मिला कोठारे (Urmila Kothare) मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने दुनियादारी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ति साढ्या के करते’, दुनियादारी, थैंक गॉड जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी शादी दिग्गज मराठी एक्टर (Marathi actor) महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है।

Tag: #nextindiatimes #UrmilaKothare #Marathiactor

RELATED ARTICLE

close button