36.9 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

25 साल बाद भारत वापस लौटीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, छलक आए आंसू

मुंबई। 90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस (Actress) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की। अभिनेत्री (Actress) की वापसी पर उनके फैंस भी बेहद उत्साहित नजर आए। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर ममता कुलकर्णी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का आरोप

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) वीडियो में कहती हैं, ‘हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 25 साल बाद भारत, मुंबई (Mumbai), आमची मुंबई आई हूं।’ एक्ट्रेस (Actress) ने बताया, ‘साल 2000 में भारत से बाहर की अपनी पूरी यात्रा को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं।’

आगे एक्ट्रेस (Mamta Kulkarni) बोलीं, ‘दरअसल जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द गिर्द देख रही थी। मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और वो वक्त मेरे लिए खास था, मैं भावुक थी। मेरी आंखों में आंसू थे। मैंने जब अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो मैं धन्य हो गई।’ एक्ट्रेस (Actress) ने कैप्शन में लिखा, ’25 साल बाद अपनी मातृभूमि पर वापस आई, 12 साल की तपस्या के बाद 2012 के कुंभ मेले में भाग लिया और ठीक 12 साल बाद 2025 के एक और महाकुंभ के लिए वापस आई।’

बता दें कि फिल्म के अलावा ममता (Mamta Kulkarni) निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं। 12 अप्रैल 2016 को ठाणे पुलिस ने दो वाहनों में से पुलिस ने दो-तीन किलो एपेड्रीन पाउडर बरामद किया, जो कि नशे की दवाइयों की श्रेणी में आता है। इस मामले में आरोपी मयूर और सागर को गिरफ्तार किया गया था और दवाइयों की कीमत लगभग 80 लाख रुपये थी। दोनों के पास फर्जी पहचान पत्र भी थे।

Tag: #nextindiatimes #MamtaKulkarni #Actress

RELATED ARTICLE

close button