डेस्क। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (Model Code of Conduct) के मामले के फरार घोषित पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) ने सोमवार को रामपुर कोर्ट (Rampur Court) में सरेंडर कर दिया। आज जयाप्रदा (Jaya Prada) के अधिवक्ता ने कोर्ट में NBW रिकॉल करने को एप्लिकेशन लगाई थी।
यह भी पढ़ें-अभिनेत्री जया प्रदा को अदालत ने घोषित किया ‘फरार’, गिरफ्तार करने का आदेश
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जया प्रदा (Jaya Prada) रामपुर से BJP की उम्मीदवार थी। उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में 2 चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की FIR दर्ज हुई थी। स्वार में उन पर आचार संहिता के बावजूद नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप है। पूरे मामले में जयाप्रदा (Jaya Prada) के अब तक बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। गैर हाजिर रहने पर अदालत को सख्त रवैया अपनाना पड़ा।
जयाप्रदा (Jaya Prada) पर रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur Court) से गैर जमानती वारंट जारी है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने जयाप्रदा को फरार घोषित कर चुका था। 2019 लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा (Jaya Prada) रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार थी। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर छह मार्च को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया गया।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2024/03/image-54.png)
फरार घोषित अभिनेत्री के अचानक रामपुर कोर्ट (Rampur Court) में पहुंचने के बाद हलचल बढ़ गई। हर तरफ जया प्रदा की चर्चा होने लगी। मुलायम सिंह यादव ने जया प्रदा (Jaya Prada) को आजम खान के गढ़ से चुनावी मैदान में उतार कर जीत दिलाई थी। इसके बाद से जया प्रदा को कभी भी जीत नहीं मिल सकी। 2019 में उन्हें आजम खान ने करारी मात दी थी।
Tag: #nextindiatimes #JayaPrada #rampur #court