बेंगलुरु। रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renukaswamy Murder Case) में आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा जेल में है। इस बीच खबर है कि दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) को जेल में ‘VIP सुविधा’ (VIP treatment) मिल रही है। इस मामले में जांच (investigation) के बाद बेंगलुरु जेल के सात अधिकारियों पर एक्शन लिया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-‘स्त्री-2’ के सामने ‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ हुई ढ़ेर, जानें अब तक का कलेक्शन
बता दें कि आरोपी एक्टर (Darshan Thoogudeepa) को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया है। आरोपी एक्टर (Darshan Thoogudeepa) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि जेल में आरोपी दर्शन को ‘VIP ट्रीटमेंट’ (VIP treatment) मिल रहा है। फिलहाल प्रशासन ने मामले में शीर्ष अधिकारियों को तलब किया था।
कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मामले पर कहा कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच (investigation) के आधार पर एक्शन लिया है। जांच में उन्होंने पाया कि इसमें सात अधिकारी शामिल थे और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अब मामले की आगे की जांच की जा रही है, क्योंकि ये गंभीर सुरक्षा चूक है।

बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब दर्शन (Darshan Thoogudeepa) की फोटो और वीडियो वायरल हो गई। अभिनेता दर्शन वर्तमान में रेणुकास्वामी हत्या मामले के सिलसिले में बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में है। फोटो में अभिनेता (Darshan Thoogudeepa) आराम से कुर्सी पर बैठे हुए, सिगरेट और कॉफी पीता दिख रहा है। जबकि उसके साथ तीन अन्य व्यक्ति भी हसते हुए दिख रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #DarshanThoogudeepa #VIPtreatment