19.9 C
Lucknow
Wednesday, December 25, 2024

पुलिस के सामने हाजिर हुए एक्टर अल्लू अर्जुन, भगदड़ मामले में हुई पूछताछ

Print Friendly, PDF & Email

हैदराबाद। तेलगू एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हैदराबाद (Hyderabad) पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं। उनसे पुष्पा-2 (Pushpa-2) के प्रमोशन के दौरान थियेटर में हुई भगदड़ मामले में पूछताछ होनी है। मंगलवार को सुबह एक्टर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। अल्लू अर्जुन को पहले इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जेल में एक रात बिताने के बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी।

यह भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वालों की कोर्ट में हुई पेशी, मिली जमानत

हैदराबाद (Hyderabad) पुलिस ने सोमवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को नया समन जारी किया था; जिसमें उन्हें 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुए भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में मंगलवार सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया गया था। एक्टर के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज है और वे जमानत पर रिहा हुए हैं। वहीं इस समन के बाद अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद पुलिस के सामने आज हाजिरी दी।

दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के एक सिनेमा थियेटर में पुष्पा-2 (Pushpa-2) के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं इस घटना से तेलंगाना में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी और बीआरएस ने कांग्रेस की सरकार पर मामले को लेकर निशाना साधा है कि वह फिल्मी हस्तियों (Allu Arjun) पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि बीते रविवार को कुछ प्रदर्शनकारियों (protesters) ने भगदड़ में मारी गई महिला के लिए इंसाफ की मांग करते हुए पुष्पा 2 स्टार (Allu Arjun) की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इससे बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उन्हें सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #AlluArjun #Pushpa2

RELATED ARTICLE

close button