33 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

अश्लील टिप्पणी विवाद पर एक्शन, Ranveer Allahabadia के घर पहुंची मुंबई पुलिस

मुंबई। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं। यह टिप्पणी उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) में दी। यूट्यूबर ने माता-पिता व परिवार को लेकर अश्लील कमेंट किया, जिसके बाद यूट्यूबर रणवीर, कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा व शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गईं।

यह भी पढ़ें-रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, संसद में उठेगा मुद्दा

अब मुंबई पुलिस की टीम रणवीर (Ranveer Allahabadia) के घर पहुंची है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गईं रणवीर की अश्लील टिप्पणियों को लेकर मचे हंगामे के बीच पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में और जानकारी आनी बाकी है। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) चर्चित यूट्यूबर हैं। वे अपने यूट्यब पॉडकास्ट में फिल्मी हस्तियों और अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों से चर्चा करते नजर आते हैं।

इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है। मगर हाल ही में समय रैना के शो में उन्होंने जिस तरह की टिप्पणी की, उसके बाद यूजर्स की नाराजगी फूटी है। रणवीर (Ranveer Allahabadia) व समय रैना के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की जा रही है। फिल्म जगत और राजनीतिक घराने की हस्तियों ने भी रणवीर की टिप्पणी की आलोचना की है।

इस मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया था। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए वह वीडियो हटा दिया गया है, जिसमें इस किस्म की अभद्र टिप्पणी कई गई थी।

Tag: #nextindiatimes #RanveerAllahabadia #sanjayraina

RELATED ARTICLE

close button