26.5 C
Lucknow
Sunday, April 13, 2025

अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। 12 जुलाई को एशिया के सबसे अधिक धनवान शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी हुई थी। इस समारोह में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं। अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में बम की धमकी (bomb threat) देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुजरात के 32 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-अनंत-राधिका की ‘आशीर्वाद सेरेमनी’ आज, PM मोदी हो सकते हैं शरीक

पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय आरोपी गुजरात का रहने वाला है और पेशे से वह एक इंजीनियर है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आरोपी की पहचान विरल शाह के रूप में हुई है। वह वडोदरा (Vadodara) का निवासी है। मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गुजरात स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक्स यूजर का पता वडोदरा (Vadodara) में चला।

इसके बाद मुंबई अपराध शाखा (Mumbai Crime Branch) की एक टीम को गुजरात भेजा गया और आरोपी को वडोदरा से पकड़ लिया गया। अब आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है। इससे पहले, मुंबई पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया था। अनंत अंबानी की शादी में बम की संभावित धमकी (bomb threat) से संबंधित एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट FFSFIR नाम के यूजर ने की थी। अपनी पोस्ट में उसने लिखा था कि यदि अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट की शादी में बम विस्फोट (bomb threat) हो जाए, तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था उलट जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने लिखा था, ‘मेरे दिमाग में एक बेशर्मी भरा विचार आया कि अगर अंबानी की विवाह में बम फट गया, तो आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में खरबों डॉलर।

Tag: #nextindiatimes #AnantAmbani #wedding

RELATED ARTICLE

close button