29.9 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

भीषण गर्मी में वंदे भारत एक्सप्रेस का AC ठप, यात्रियों ने किया हंगामा

डेस्क। अयोध्या से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में AC कूलिंग ठप होने से नाराज यात्रियों ने चारबाग (Charbagh) स्टेशन पर हंगामा किया। नाराज यात्रियों (passengers) ने ट्रेन के कोच का दरवाजा खोल दिया और प्लेटफॉर्म पर उतरकर AC सही कराने की मांग पर अड़ गए।

यह भी पढ़ें-यूपी में इस दिन से दिखेगा गर्मी का विकराल रूप, रिकॉर्ड तोड़ेगा तापमान

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यात्रियों (passengers) को बड़ी मुश्किल से समस्या समाधान का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद ट्रेन रवाना की गई। इससे ट्रेन (Vande Bharat Express) कानपुर 25 मिनट देरी से पहुंची। ट्रेन संख्या 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से दिल्ली जा रही थी।

ट्रेन (Vande Bharat Express) की AC चेयर कार कोच सी-3 में AC कूलिंग ठप थी। ट्रेन 25 मई को अयोध्या से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर शाम सवा पांच बजे चारबाग (Charbagh) स्टेशन पहुंची थी। यात्री सुधांशु मिश्रा ने बताया कि अयोध्या से रवाना होने के बाद कोच के AC में दिक्कत शुरू हो गई थी। इसकी शिकायत क्रू से की गई, लेकिन ट्रेन रवाना कर दी गई।

चारबाग (Charbagh) पहुंचने पर यात्रियों (passengers) का धैर्य जवाब दे गया और ट्रेन (Vande Bharat Express) से उतरकर AC सही कराने की मांग पर अड़ गए। स्टेशन प्रशासन ने बताया कि सीनियर डीएमई मौके पर पहुंचे थे, यात्रियों से बात कर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। उसके बाद (Vande Bharat Express) ट्रेन को रवाना किया गया।

Tag: #nextindiatimes #AC #VandeBharatExpress #passengers

RELATED ARTICLE

close button