39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

आप सांसद संजय सिंह ने बोला हमला, कहा- ‘भाजपा ने किया शराब घोटाला’

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से सशर्त जमानत पर छह महीने बाद आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) बुधवार को जेल से बाहर आए और बाहर आते ही भाजपा (BJP) पर लगातार हमलावर हैं। आज संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ साजिश हुई है। इस साजिश में भाजपा (BJP) के बड़े नेता शामिल हैं। भाजपा (BJP) ने शराब घोटाला किया है।

यह भी पढ़ें-ओपी राजभर के बेटे ने घुटनों पर बैठकर BJP कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा, ‘आज मैं आपके सामने यह बताने के लिए आया हूं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार करने की साजिश कैसे रची गई। यह शराब घोटाला भाजपा (BJP) ने किया है। इस घोटाले में भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता शामिल हैं।’

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा, ‘एक व्यक्ति हैं, मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने तीन बयान दिए, उनके बेटे राघव मगुंटा ने सात बयान दिए। 16 सितंबर को जब उनसे (मगुंटा रेड्डी से) पहली बार ईडी (ED) ने पूछा कि क्या वह अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जानते हैं, तो उन्होंने सच बताया और कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में मैं मिला था। लेकिन उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और पांच महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया।’

बता दें कि संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज सुनाई दे रही है तो मैं बताना चाह रहा हूं कि यह आम आदमी पार्टी है। हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए हैं, डरने वाले नहीं हैं।

Tag: #nextindiatimes #SanjaySingh #BJP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button