28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

AAP ने लॉन्च किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान, वॉट्सऐप नंबर जारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने आज प्रेस को संबोधित किया। इससे पहले वह दो बार प्रेस में अपने बयान जारी कर चुकी हैं। इसमें वह सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का संदेश पढ़ा था। उन्होंने सीएम केजरीवाल को अपना आशीर्वाद देने को कहा है।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की रिमांड बढ़ने पर बोलीं पत्नी सुनीता,- ‘बहुत तंग कर रहे हैं…’

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा कि आपने अरविंद केजरावाल को अपना बेटा और भाई कहा है। आप उनका साथ दीजिए। वॉट्सऐप नंबर 8297324624 पर अपना संदेश भेजिए। आज से हम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान (campaign) शुरू कर रहे हैं। इस नंबर पर आप उन्हें आशीर्वाद दे सकते हैं। उन्हें दुआएं दे सकते हैं। कई लोगों ने अरविंद जी (Arvind Kejriwal) के लिए व्रत रख रहे हैं। आपके मन में कुछ भी आए, आप उन्हें लिखकर भेजिए। आपका एक-एक मैसेज उन्हें भेजा जाएगा।

बता दें सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी और सीएम केजरीवाल को ईडी (ED) कस्टडी में परेशान किए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह मधुमेह के मरीज हैं और उनका नियमित जांच जरूरी है। उनका शुगर लेवल घट-बढ़ रहा है। ऐसे में उन्हें आराम की जरूरत है। बता दें, कोर्ट ने सीएम को 1 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बृहस्पतिवार राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। अदालत ने ईडी रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए जांच एजेंसी के वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मामले से जुड़े कुछ और लोगों से सीएम का सामना करवाना है। वहीं, सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आबकारी नीति बनने के दौरान कोई घोटाला नहीं हुआ। साथ में आरोप भी लगाया कि ईडी (ED) का मकसद आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #ED #SunitaKejriwal

RELATED ARTICLE

close button