बेंगलुरु। दिल्ली में 2022 में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker murder case) ने सभी को हिलाकर रख दिया था। आफताब नाम के उसके लिव-इन पार्टनर ने श्रद्धा के शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज (fridge) में रख दिया था। इस हत्याकांड ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी। अब ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला बेंगलुरु (Bengaluru) से सामने आया है।
यह भी पढ़ें-कोलकाता मर्डर केस में CBI का बड़ा खुलासा, कॉल लिस्ट से सामने आया सच!
यहां किराए के मकान में रहने वाली 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी का शव शनिवार को 30 से ज्यादा टुकड़ों में फ्रिज (fridge) में मिले। ये टुकड़े बुरी तरह सड़ चुके थे। महिला की हत्या (murder) कर उसके शव के टुकड़ों को फ्रिज (fridge) में रख दिया गया। इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इलाके में बदबू फैलने के बाद मामले का खुलासा हुआ। ऐसा लग रहा है जैसे महिला की हत्या 7-8 दिन पहले की गई हो।
बेंगलुरु (Bengaluru) पुलिस ने बताया कि घटना व्यालिकावल थाना क्षेत्र के मल्लेश्वरम इलाके की है। महिला बेंगलुरु (Bengaluru) के एक मॉल में काम करती थी। उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी दूसरे राज्य की रहने वाली थी। वह अपने पति से अलग हो गई थी। वह पिछले 3 महीने से यहां किराए पर रह रही थी। उसका पति शहर से दूर एक आश्रम में काम करता है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक पड़ोसी ने जयराम को बताया कि उनकी बिल्डिंग (building) से बदबू आ रही है।

इसके बाद जयराम ने महालक्ष्मी की मां और बड़ी बहन को फोन किया, जो अगली गली में रहती थीं और उनसे महालक्ष्मी के बारे में पता लगाने को कहा। मृतक महिला की मां और बहन ने पाया कि सामने का दरवाज़ा बाहर से बंद था। जब दरवाज़ा खोला गया तो फर्श पर कीड़े (insects) रेंगते हुए दिखाई दिए। कमरे से भयंकर बदबू आ रही थी। फ्रिज (fridge) में कुछ सड़ने का आभास होने पर उन्होंने खोला और सड़ी हुई लाश देखकर दोनों बेहोश हो गईं। इतना ही नहीं बिल्डिंग के मालिक को भी बदबू के कारण चक्कर आने लगा। वह तुरंत वहां से भागा और पुलिस सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tag: #nextindiatimes #fridge #Bengaluru #murder