38 C
Lucknow
Monday, June 24, 2024

गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर गंगे से गूंज उठे घाट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर को दिल्ली, प्रयागराज (Prayagraj), वाराणसी, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं (devotees) की भारी भीड़ देखने को मिली। गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में (Ganga) आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान हर-हर गंगे के उद्घोष से सभी गंगा (Ganga) घाट गुंजायमान हो उठे।

यह भी पढ़ें-ज्येष्ठ मास में क्यों मनाया जाता है बड़ा मंगल, जानें लखनऊ से क्या है कनेक्शन

बता दें कि रविवार सुबह से बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं। विभिन्न गंगा (Ganga) घाटों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। लोग सुबह से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंच गए और यह सिलसिला अभी तक जारी है। गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर वाराणसी, प्रयागराज (Prayagraj), अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी। उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर स्नान के दौरान सुरक्षा (security) के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शनिवार को इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नरों, आईजी, डीआईजी और जिला कप्तानों को दिशा-निर्देश जारी किए और ज्येष्ठ गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम करने को कहा है।

हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भागीरथ अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए इसी दिन गंगा (Ganga) को धरती पर लाए थे। तभी से गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर मां गंगा की पूजा और उसमें पवित्र स्नान करने की परंपरा चली आ रही है। गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान और दान-पुण्य करना बेहद शुभ माना जाता है।

Tag: #nextindiatimes #GangaDussehra #devotees

RELATED ARTICLE