29.3 C
Lucknow
Wednesday, July 2, 2025

सूरत में ढह गई छह मंजिला इमारत, अब तक 7 की मौत; 15 घंटे से रेस्क्यू जारी

सूरत। गुजरात के सूरत (Surat) में शनिवार को छह मंजिला आवासीय इमारत (building) ढह गई थी। रविवार सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। इमारत (building) गिरने से करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल (hospital) में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-बालटाल और पहलगाम में भारी बारिश, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

उधर इमारत (building) गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान (Rescue) चलाया जा रहा है। इमारत (building) गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण जर्जर इमारत ढह गई। अनुपम गहलोत ने रविवार सुबह बताया कि NDRF और स्थानीय दमकल विभाग (fire department) समेत बचाव दल मलबा हटा रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग फंसे हुए हैं।

सूरत के पुलिस उपायुक्त (जोन 6) राजेश परमार ने कहा, ” अब तक सात शव बरामद किए गए हैं, जबकि (building) में एक महिला को बचा लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि मलबे के नीचे कितने लोग फंसे हुए हैं।” अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से बरामद पहला शव 25 वर्षीय व्यक्ति का था। बचाई गई महिला कशिश शर्मा (23) को न्यू सिविल अस्पताल (hospital) ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने रात भर बचाव अभियान जारी रखा, जो अभी भी जारी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना (Surat Building Collapse) शनिवार दोपहर करीब तीन बजे सचिन पाली गांव स्थित डीएन नगर सोसायटी में हुई। छह मंजिला इस इमारत (building) में कई कपड़ा मजदूर और उनके परिवार रहते थे। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम गहलोत के अनुसार इमारत (building) के कुल 30 घरों में से करीब पांच में लोग रहते थे। इनमें से ज्यादातर सचिन जीआईडीसी की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं, जो वहां किराए पर रहते थे।

Tag: #nextindiatimes #building #Surat #Rescue

RELATED ARTICLE

close button