सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar के ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थल भारत भारी में एक सप्ताह का मेला लगने जा रहा है जिसका उद्घाटन स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी उर्फ चंदू चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में भजन, कीर्तन एवं धार्मिक संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें-BJP विधायक के मुस्लिम लड़की वाले बयान पर भड़की ‘आप’, दी आंदोलन की चेतावनी
कार्यक्रम का संचालन मेला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने कुशलता से किया। इस मौके पर उपजिला अधिकारी डुमरियागंज राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता, तहसीलदार रवि कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वही आपको बता दे की मेला 5 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उप जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सागर में स्नान व महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए एक अलग जगह बनाया गया है मेले में आने वाले मुख्य मार्ग जहां गड्ढे वहां राबिश डालकर रोड को बराबर किया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भारत भारी राजन गुप्ता ने मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा, सफाई, पेयजल और प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा चुका है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #fair




