17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया परिसर

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल (school) को एक बार फिर बम (bomb) से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के जरिए दी गई है। स्कूल (school) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के स्कूलों में बम की सूचना से अचानक हुई छुट्टी, अलर्ट पर राजधानी

स्कूल (school) प्रशासन ने आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूल में तलाशी अभियान (search operation) चलाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूल (school) को बम से उड़ाए जाने की बात फर्जी निकली है। स्कूल (school) परिसर में गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

पुलिस ने कहा कि स्कूल (school) को धमकी भरा मेल आधी रात के आसपास मिला था। ईमेल में कहा गया था कि स्कूल (school) के परिसर में बम रखा गया है। बम का पता लगाने वाली टीम ने गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी के लिए डॉग स्क्वॉड (Dog squad) को भी तैनात किया गया था। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है। धमकी भरा मेल किस डोमेन से भेजा गया है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पहले भी कई स्कूलों (school) को धमकी भेर मेल आ चुके हैं।

बता दें कि अगले कुछ दिनों में ही स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) आने वाला है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। ऐसे में साउथ दिल्ली (South Delhi) के स्कूल (school) को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इस धमकी भरे मेल को अफवाह बताया है।

Tag: #nextindiatimes #school #bomb #delhi

RELATED ARTICLE

close button