मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का नया पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर (poster) में टाइगर सख्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खून के निशान हैं और उनकी आंखों में निडरता झलक रही है।
यह भी पढ़ें-होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ कहना फराह खान को पड़ा भारी, FIR दर्ज
इसे शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा-“जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका दिया, वही अब मेरी पहचान बदल रही है।” ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के नए पोस्टर को देखकर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी उत्साहित नजर आए। अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लिखा, “डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने फायर इमोजी डाले।”
टाइगर (Tiger Shroff) की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, “जन्मदिन का बेस्ट तोहफा।” अभिनेता दर्शन कुमार ने लिखा, “किलर, जन्मदिन मुबारक भाई।” कल ही टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेता अपनी टीम के साथ केक काटते और हंसी-मजाक करते नजर आए। अमित ने शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- “हैप्पी बर्थडे भाई।” वीडियो में टाइगर टीम के साथ हंसी-मजाक करते कैमरे में कैद हुए।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदारों में हैं। इसके निर्देशक ए. हर्षा हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट) ने प्रोड्यूस किया है। ये 5 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ‘हाउसफुल 5’ में भी नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार और अन्य बड़े सितारे शामिल होंगे।
Tag: #nextindiatimes #TigerShroff #Baaghi4